मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 2, 2025 9:02 अपराह्न

printer

नागरिकों का दिल जीतने से पनपता है लोकतंत्रः मनसुख मांडविया

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि लोकतंत्र बहस से नहीं बल्कि रचनात्मक बातचीत के जरिए नागरिकों का दिल जीतने से पनपता है। डॉ. मांडविया ने आज नई दिल्ली में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव-2025 के राष्ट्रीय चरण का उद्घाटन किया। उन्‍होंने भारत की विविधता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी भिन्नताओं के बावजूद संसद एकता के प्रतीक के रूप में खड़ी है।

 

डॉ० मांडविया ने युवा प्रतिभागियों को उनके पेशे की परवाह किए बिना राष्ट्र प्रथम की  भावना अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवा संसद भविष्य के नेताओं का पोषण करता है, जिससे युवा व्यक्ति सार्थक चर्चाओं में शामिल हो सकते हैं।

 

उन्होंने युवाओं के उत्साह के बारे में कहा कि इस पहल का हिस्सा बनने के लिए 75 हजार से अधिक युवाओं ने एक मिनट का वीडियो प्रस्तुत किया है। डॉ. मांडविया ने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर कठोर चयन के बाद, प्रतिभागी अंत में प्रतिष्ठित संसद में एकत्र हुए हैं।