राजधानी में चल रहे जल संकट को लेकर आज दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने वजीराबाद बैराज का दौरा किया। इस दौरान जल मंत्री कहा कि वजीराबाद बैराज में कम पानी होने के कारण कई जल संयंत्र पूरी छमता के साथ काम नहीं कर पा रहे है। इस दौरान आतिशी ने बताया कि वजीराबाद तालाब में हरियाणा से पानी आता है, लेकिन इस बार हरियाणा द्वारा कथित रूप से कम पानी छोड़े जाने की वजह से दिल्ली में जल संकट बना हुआ है। दिल्ली की जल मंत्री ने एक बार फिर हरियाणा सरकार से यमुना नदी में पानी छोड़ने की अपील की है।
वहीं, दिल्ली में जल संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के कई हिस्सों में आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार पानी की चोरी और कालाबाजारी रोकने में विफल रही है।