मई 2, 2025 8:23 अपराह्न

printer

दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी को कथित नेशनल हेराल्ड धन-शोधन मामले में नोटिस जारी किया

दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने आज कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कथित नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में नोटिस जारी किया।

 

अदालत ने उनसे और अन्य आरोपियों से पूछा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत दायर आरोप पत्र पर क्‍यों न संज्ञान लिया जाए।

 

पिछले सप्ताह विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया था और निदेशालय से आवश्यक दस्तावेज रिकॉर्ड पर रखने और मामले से संबंधित कमियों को दूर करने के लिए कहा था।