दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालाय ने यमुना नदी की सफाई का काम शुरू होने की जानकारी दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कार्यालय ने बताया कि कचरा उठाने वाले स्कीमर, खरपतवार निकालने वाले यंत्र और ड्रैज यूटिलिटी क्रॉफ्ट के माध्यम से यमुना की सफाई का अभियान शुरू कर दिया गया है।
कार्यालय ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव और एसीएस – आईएंडएफसी से मुलाकात कर उन्हें तुरंत काम शुरू करने को कहा था।
इसके अलावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को शहर में औद्योगिक इकाइयों द्वारा नालों में अनुपचारित अपशिष्टों के निर्वहन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है।