मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 16, 2025 6:53 अपराह्न

printer

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालाय ने यमुना नदी की सफाई का काम शुरू होने की जानकारी दी

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालाय ने यमुना नदी की सफाई का काम शुरू होने की जानकारी दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कार्यालय ने बताया कि कचरा उठाने वाले स्कीमर, खरपतवार निकालने वाले यंत्र और ड्रैज यूटिलिटी क्रॉफ्ट के माध्यम से यमुना की सफाई का अभियान शुरू कर दिया गया है।

 

कार्यालय ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव और एसीएस – आईएंडएफसी से मुलाकात कर उन्हें तुरंत काम शुरू करने को कहा था।

 

इसके अलावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को शहर में औद्योगिक इकाइयों द्वारा नालों में अनुपचारित अपशिष्टों के निर्वहन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है।