उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी। उपराज्यपाल सक्सेना ने कामना की कि भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से सभी के जीवन में भक्ति, प्रेम और उल्लास के साथ सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार हो।
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आशा जताई की मुरली मनोहर श्रीकृष्ण का आशीर्वाद जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द का संचार करें। उन्होंने शहरवासियों से कर्म, प्रेम और करुणा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की अपील की।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस अवसर पर प्रार्थना की कि भगवान श्री कृष्ण सभी का कल्याण और दुख का नाश करें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि धर्म की स्थापना और अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन कन्हैया सबका कल्याण करें। वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आशा जताई की भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।