दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पानी छिड़काव अभियान की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए पानी छिड़काव प्रक्रिया को तीन पालियों में हर आठ घंटे में कराने का निर्णय लिया है। श्री राय ने राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए चल रहे पानी छिड़काव अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रदूषण के तीन मुख्य स्रोतों-धूल, वाहन उत्सर्जन, और बायोमास जलाने को कम करना है।
इस अभियान के तहत दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गनों के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। श्री राय ने बताया कि विशेष रूप से धूल के प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी-स्मॉग गनों को तैनात किया गया है।