राजधानी में पानी को लेकर अनशन पर बैठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती से आज सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अस्पताल में भर्ती आतिशी का हालचाल जाना। इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह, सपा के सांसद लालजी वर्मा, राजीव राय और आनंद भदौरिया समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Site Admin | जून 26, 2024 8:22 अपराह्न | दिल्ली आतिशी
पानी को लेकर अनशन पर बैठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती
