मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 8:09 अपराह्न | दिल्‍ली बाढ़ समीक्षा

printer

दिल्‍ली की जल मंत्री आतिशी ने आज राजधानी में बाढ़ की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की

दिल्‍ली की जल मंत्री आतिशी ने आज राजधानी में बाढ़ की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में पिछली बार यमुना का जलस्‍तर रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया था जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी। आतिशी ने बताया कि इस बार दिल्‍ली सरकार बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने बताया कि पूर्वी जिले के जिला मजिस्‍ट्रेट कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है। इसमें विभाग के सभी अधिकारी तैनात रहेंगे और हर समय बाढ़ की निगरानी करेंगे।

आतिशी ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज से एक लाख क्‍यूसेक से ज्‍यादा पानी के छोड़े जाने के बाद बाढ नियंत्रण विभाग सहित सभी एजेंसियां सतर्क हो जाएंगी।