मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली को पानी उपलब्‍ध कराने के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है

राजधानी में चल रहे जल संकट पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली को पानी उपलब्‍ध कराने के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है, और श्री सुक्खू ने उन्हें दिल्ली के जल संकट को दूर करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

 

आज एक प्रेसवार्ता में जलमंत्री आतिशी ने बताया कि यमुना का पानी कम पहुँचने से राजधानी में पानी का उत्पादन लगातार घट रहा है। उन्होंने बताया कि सामान्य परिस्थिति में दिल्ली में एक हजार पांच एमजीडी पानी का उत्पांदन होता है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह घट कर 932 एमजीडी पानी का उत्पादन हुआ है।

 

जलमंत्री ने हरियाणा सरकार से भी अपील की है कि वह मानवीय आधार पर दिल्ली को कुछ अतिरिक्त पानी उपल्ध कराएं।  इसके अलावा उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वह पानी का उचित इस्तेमाल करें, ताकि जिन इलाक़ों में पानी नहीं आ रहा है, वहां पानी पहुँचाया जा सके।