मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2024 5:56 अपराह्न | दिल्‍ली-मोहल्‍ला बस

printer

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज द्वारका में मोहल्ला बसों के लिए बन रहे इलेक्ट्रिक बस डिपो का निरीक्षण किया

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज द्वारका में मोहल्ला बसों के लिए बन रहे इलेक्ट्रिक बस डिपो का निरीक्षण किया। राजधानी में जल्द ही औपचारिक तौर पर मोहल्ला बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। परिवहन मंत्री ने अपने बयान में कहा कि मोहल्‍ला बस योजना शुरू करके दिल्‍ली सरकार राजधानी वासियों को अंतिम छोर तक सम्‍पर्क सेवा प्रदान करना चाहती हैं ताकि उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्‍होंने बताया कि दो हजार आठ सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले द्वारका डिपो में 22 मोहल्ला बसें पार्क की जा सकेंगी। इसके अलावा,  द्वारका सेक्टर-2 डिपो में 180 बसें खड़ी की जा सकेंगी। यह डिपो 23 हजार से अधिक वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। वहीं, तीसरा डिपो, द्वारका सेक्टर-9 में स्थित है, जिसका उपयोग विशेष रूप से पार्किंग के लिए किया जाएगा।

 

दिल्‍ली सरकार ने वर्ष 2025 तक कुल दो हजार एक सौ अस्‍सी मोहल्‍ला बसों को चलाने की योजना बनाई है। मोहल्ला बसों को विशेष रूप से दिल्ली के उन क्षेत्रों में चलाया जायेगा जहां सड़क की चौड़ाई सीमित है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला