दिव्य कला मेले का 28वां संस्करण कल नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रंगारंग समारोह के साथ संपन्न हुआ। नौ दिन के इस मेले ने दिव्यांगजनों को हस्तशिल्प, गृह सज्जा, वस्त्र और अन्य रचनात्मक उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का मंच प्रदान किया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में 20 राज्यों के 100 से अधिक दिव्यांग शिल्पकारों और उद्यमियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में दिव्यांग कलाकारों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, दुकानदार शालिनी ने इस आयोजन के लिए राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम का आभार व्यक्त किया।