जनवरी 10, 2026 9:02 अपराह्न

printer

दिल्ली: राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा 3,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का प्रस्ताव

दिल्ली सरकार ने राजधानी की परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह ‘ग्रीन’ बनाने के लिए केंद्र सरकार को तीन हजार से अधिक अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए आज एक प्रस्ताव भेजा है। मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बताया कि राजधानी के परिवहन विभाग के अंतर्गत इन बसों में सात मीटर, नौ मीटर और बारह मीटर वाली बसें शामिल हैं जो दिल्लीवासियों को संकरी सड़कों पर अंतिम मील संयोजकता प्रदान करेंगी।

श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि ये बसें दिल्ली के ‘ग्रीन ट्रांजिशन’ का आधार बनेंगी और शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्णायक साबित होगी। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि मार्च तक दिल्ली की सड़कों पर पांच हजार से अधिक ईवी बसें संचालित हो जाएंगी।