दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की रंगदारी मामले में आलोचना की है। उन्होंने गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत के सिलसिले में आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी दी।
श्री सचदेवा ने कहा कि वे कल दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलकर मामले की गहन जांच की मांग करेंगे। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में श्री सचदेवा ने कहा कि वे इस संबंध में पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।