दिल्ली में आज पूरे दिन हल्के बादल छाए रहे और शाम के समय शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 36 दशमलव दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 17 दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं, कल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।