प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 51 हजार से अधिक नव-नियुक्तकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे है। श्री मोदी ने नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले से जुडे। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि इन रोज़गार मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में एन.सी.ई.आर.टी. के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में चयनित छत्तीसगढ़ निवासी डॉ. मनीष शर्मा ने पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
वहीं नई दिल्ली निवासी आदित्य सिंह, जिन्हें खान मंत्रालय में भूभौतिकीविद् के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होंने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए सरकार की सराहना की।