मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 7:38 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई ने रिश्वत लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई ने रिश्वत लेते हुए एक पुलिस हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी शहर की बिंदापुर पुलिस चौकी में तैनात था।

 

पुलिस के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ मिली किसी शिकायत के लिए 15 हज़ार रूपए प्रतिमाह की मांग की थी। हेड कांस्टेबल के दबाव और धमकियों के चलते, शिकायतकर्ता ने 15 हज़ार रूपए का भुगतान कर दिया। लेकिन इसके बाद भी हेड कांस्टेबल ने दो महीने का बकाया बताते हुए 30 हज़ार रूपए की अतिरिक्त मांग की।

 

पुलिस ने बताया है कि द्वारका मोड़ स्थित पुलिस बूथ के पास स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में जाल बिछाया और इस दौरान, आरोपी हेड कांस्टेबल को 15 हज़ार रूपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया।