दिल्ली पुलिस के यातायात विभाग ने मॉनसून की तैयारियों के लिए पिछले कई वर्षों के आंकड़ों के आधार पर जलभराव वाले स्थानों की पहचान के लिए एक व्यापक सर्वेक्षण किया है।
मीडिया से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस सर्वेक्षण के बाद यातायात विभाग ने लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली नगर पालिका परिषद और मेट्रो अधिकारियों के साथ अंतर-विभागीय बैठकें कीं।
पुलिस ने सभी हितधारकों को सूचित किया कि नागरिक एजेंसियां जल संबंधी समस्याओं का प्रबंधन करेंगी, जबकि चिन्हित केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में सामान्य तैयारियों के अतिरिक्त इन केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।