दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज जाली नोटों के प्रचलन से जुडे एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच सौ रुपये के दो लाख 91 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं। इसके अलावा तस्करी के लिए इस्तेमाल किये जा रहे सिम कार्ड सहित पांच मोबाइल फोन आरोपियों के पास से मिले हैं। पुलिस ने बताया कि जाली मुद्रा इस गिरोह के द्वारा पड़ोसी देशों से पहले बिहार लाई जाती थी। फिर उसे दिल्ली समेत देश के अन्य भागों में पहुंचा दिया जाता था।