जुलाई 11, 2025 10:20 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से पटाखों की ऑनलाइन बिक्री तुरंत बंद करने का आग्रह किया

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से पटाखों की ऑनलाइन बिक्री तत्काल बंद करने को कहा है। पुलिस ने प्लेटफॉर्म्स पर पटाखों की सूची न लगाने और दिल्ली में ग्राहकों के लिए ऐसी सेवाएँ बंद करने का निर्देश दिया है।

 

उन्हें पटाखों की बिक्री और आपूर्ति पर प्रतिबंध के बारे में ग्राहकों को सूचित करने के लिए एक स्पष्ट सूचना प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया गया है। निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित कानूनों के अंतर्गत आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। पुलिस के अनुसार, ये निर्देश बढ़ते प्रदूषण से सीधे प्रभावित हो रहे नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला