दिल्ली पुलिस ने आज ‘ऑपरेशन मिलाप‘ के तहत एक लापता बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुतुब रोड पर गश्त के दौरान उन्हें एक 4 साल की बच्ची अकेली रोती हुई मिली। इसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस अधिकारी बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और उसके परिजनों की खोजबीन में जुट गए।
उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि तमाम कोशिशों के बाद 3 घंटे के अंदर पुलिस ने परिजनों को खोज लिया और लापता बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।