मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिल्ली पुलिस ने अवैध पटाखे के विरूद्ध कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने आज अवैध पटाखे के विरूद्ध कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने एक सौ 77 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखे और तीन कार बरामद की। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की जाँच जारी है।
शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध है। दिल्‍ली पुलिस का यह कदम अवैध पटाखों के विरूद्ध चल रहे एक विशेष तलाशी अभियान का हिस्‍सा है।