दिल्ली पुलिस ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया किअपराध शाखा जामिया नगर इलाके के एक भगोड़ा घोषित अपराधी को पकड़ने गई थी।
श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान ओखला से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी को फरार करने में सहायता की।