नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कल होने वाली भारत का भविष्य-शाहोथॉन मैराथन के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस ने एक परामर्श जारी किया है। पुलिस के अनुसार यात्रियों को सवेरे चार बजे से सुबह साढे नौ बजे तक मेहर चन्द माकेर्ट सिंगल, कोटला रेड लाइट, जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम गेट-17 तथा सेकेंड और फोर्थ एवेन्यू रोड पर आने-जाने वाले रास्तों को इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। यह मैराथॉन सुबह छह बजे से शुरू होगी।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 8:09 अपराह्न | Shahothon Marathon
शाहोथॉन मैराथन के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक परामर्श जारी किया