दिल्ली पुलिस ने राजधानी में नये साल के कार्यक्रमों को देखते हुए यातायात परामर्श जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि कनॉट प्लेस में यातायात संबंधी पाबंदियां 31 तारीख को रात आठ बजे से शुरू होकर नव वर्ष का जश्न मनाए जाने तक लागू रहेंगी। ये पाबंदी सभी तरह के निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगी। किसी भी वाहन को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग चौराहे, जीपीओ, नई दिल्ली, पटेल चौक और जयसिंह रोड-बंगला साहेब लेन से आगे कनॉट प्लेस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। कनॉट प्लेस के भीतरी और बाहरी सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आस-पास यातायात को नियंत्रित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।