दिल्ली पुलिस ने एक ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश किया है और इसमें शामिल मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने शिकायकर्ता के साथ 39 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की। पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान एक निजी बैंक खाते से दस लाख की राशि भी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, वहीं शेष सह-आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।