दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला तस्कर से लगभग दो किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद की। पुलिस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला पिछले एक साल से दिल्ली सहित अन्य राज्यों में मादक पदार्थो की आपूर्ति कर रही थी।
पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।