फ़रवरी 23, 2025 7:34 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला तस्‍कर से लगभग दो किलोग्राम उच्‍च गुणवत्‍ता वाली चरस बरामद की

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला तस्‍कर से लगभग दो किलोग्राम उच्‍च गुणवत्‍ता वाली चरस बरामद की। पुलिस के अनुसार अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला पिछले एक साल से दिल्‍ली सहित अन्‍य राज्‍यों में मादक पदार्थो की आपूर्ति कर रही थी।

 

पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।