मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 9, 2024 9:06 अपराह्न | Delhi Police Crime Branch

printer

दिल्‍ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में सक्रिय मानव अंग प्रत्यारोपण के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया

 

 

दिल्‍ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय मानव अंग प्रत्यारोपण के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। अपराध शाखा ने एक डॉक्‍टर और सरगना सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से किडनी रोगियों के फर्जी आधार कार्ड, अंगदाताओं और अस्पतालों के जाली दस्तावेज जब्‍त किये हैं। इसके अलावा खाली स्टाम्प पेपर, हार्ड डिस्क, दो लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और एक हजार आठ सौ अमेरिकी मुद्रा भी जब्‍त की हैं। पकड़े गये सभी आरोपी बांग्‍लादेश के निवासी हैं। यह गिरोह राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में काफी लम्‍बे समय से सक्रिय थे।