दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दिल्ली और गोरखपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रतिबंधित दवा ‘ट्रामाडोल’ के दो हजार एक सौ साठ कैप्सूल जब्त किए गए हैं।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया है कि यह गिरोह प्रतिबंधित दवाइयों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लाकर दिल्ली के भगीरथ पैलेस बाजार में बेचता था। एक गुप्त जानकारी के आधार पर इस गिरोह का खुलासा हुआ है।