दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध हथियार निर्माण और आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया है कि उन्होंने इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गिरोह का मुख्य सरगना भी शामिल है।
पुलिस ने कार्रवाई में राजस्थान के भरतपुर में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी अत्याधुनिक देसी हथियारों के उत्पादन और वितरण में सक्रिय रूप से शामिल थे।
इस कार्रवाई में पुलिस ने 18 देसी पिस्तौल, राइफल और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न औजारों सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।