मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 6:17 अपराह्न | दिल्‍ली-चाइनीज मांझा

printer

दिल्‍ली पुलिस द्वारा स्‍वतंत्रता-दिवस से पहले राजधानी में अवैध चाइनीज मांझे के खिलाफ विशेष अभियान जारी

 

दिल्‍ली पुलिस ने स्‍वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी में अवैध चाइनीज मांझे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे दो लोगों को गांधीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

 

इनके पास से 30 से अधिक चाइनीज मांझे की चरखी जब्त की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे का इस्‍तेमाल न करें और पक्षियों को नुकसान न पहुंचाएं।