दिल्ली पुलिस ने भूमिगत तांबे के तारों की बड़े पैमाने पर चोरी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से लगभग एक हजार चार सौ किलोग्राम भूमिगत तांबे के तार, ट्रक और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपियों पर एक दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं और आरोपी और उनके साथी पिछले दो वर्षों से ऐसी वारदातों में शामिल हैं और गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस ने बताया है कि गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे भी प्रयास जारी हैं।