अगस्त 11, 2025 7:09 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

नशा मुक्ति अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने आज ट्रेन के माध्‍यम से मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। अपनी कार्रवाई में पुलिस ने आश्रम फ्लाईओवर पर एक महिला को गिरफ़्तार कर उससे 12 किलोग्राम से अधिक उच्च गुणवत्ता वाला मादक पदार्थ जब्‍त किया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह उड़ीसा-पश्चिम बंगाल-दिल्ली की एक नेटवर्क से संचालित हो रहा था।