मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 7:23 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली पुलिस ने तीन जिलों में विरोध प्रदर्शनों और पांच या अधिक अनधिकृत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया

दिल्‍ली पुलिस ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तीन जिलों में शनिवार तक विरोध प्रदर्शनों और पांच या अधिक अनधिकृत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय मध्य दिल्‍ली, नई दिल्‍ली और उत्तरी दिल्‍ली में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए लिया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा कल से लागू हो गई है और इस महीने की पांच तारीख तक जारी रहेगी। दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश में कहा है कि दिल्‍ली का माहौल कई वर्तमान मुद्दों को लेकर संवेदनशील है। जम्मू-कश्‍मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं से लोगों और वाहनों की आवाजाही पर लगातार नजर रखना जरूरी है। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी विशेष सतर्कता बरतने का एक कारण है।