अगस्त 17, 2025 7:40 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज एक मादक पदार्थ तस्‍कर को गिरफ्तार किया है है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 172 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बवाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ने स्कूल छोड़ दिया था और सिर्फ़ दूसरी कक्षा तक ही पढ़ा है। बाद में उसने ऑटो-रिक्शा चलाने का काम किया। उसका परिवार पश्चिम बंगाल में रहता है, जबकि वह दिल्ली में अकेला रह रहा था।