मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2025 5:53 अपराह्न

printer

दिल्‍ली पुलिस ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे 4 बांग्‍लादेशी-नागरिकों को बवाना और महिपालपुर से गिरफ्तार किया

दिल्‍ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्‍लादेशी नागरिकों को शहर के बवाना और महिपालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकडे गए आरोपियों में से तीन आरोपी बवाना क्षेत्र मे प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहे थे।

 

वहीं, एक आरोपी महिपालपुर क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से रह रहा था। पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी भारतीय नागरिकता के जाली दस्‍तावेज बनाकर रह रहे थे। पकड़े गए लोगों के निर्वासन के लिए पुलिस ने उन्‍हें विदेशी पंजीकरण कार्यालय को सौंप दिया है।