दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बडे अन्तर्राज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने बताया है कि इस ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लगभग 17 करोड मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से एक कार और एक स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस आरोपियों के पूरे नेटवर्क की कडियों को जोडकर मामलें की जांच कर रही है।