दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के मुकुंद शशिकुमार दूसरे दौर में पहुंच गए है। आज उन्होंने पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में फ्रांस के साशा गुएमार्ड वेनबर्ग को 4-6, 6-2, 6-0 से हराया। अगले दौर में कल उनका सामना बेल्जियम के माइकल गिरट्स से होगा।
इसी वर्ग में रामकुमार रामनाथन को शुरुआती दौर में ही पराजय का सामना करना पडा। उन्हें चेकिया के डालीबोर स्वाचिना ने 2-6, 6-2, 0-6 से हराया।