राजधानी के कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी द्वारा “नाइट फ़ूड बाज़ार” स्थापित किया जाएगा। इस योजना के तहत, 50 से 60 फ़ूड ट्रक रोज़ाना रात साढ़े दस बजे से मध्यरात्रि एक बजे तक चलेंगे, जो विविध प्रकार के भोजन विकल्प प्रदान करेंगे और नागरिकों तथा आगंतुकों के लिए रात्रिकालीन अनुभव को समृद्ध बनाएंगे। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने जानकारी दी कि सभी परिषद सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया और सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति दी। संबंधित अधिकारियों को योजना बनाकर अगली परिषद बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।