नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने आज खान मार्केट के मिडिल लेन सुधार कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री चहल ने कहा कि राजधानी के प्रमुख बाजारों का पुनर्विकास करना एनडीएमसी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अब खान मार्केट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल के रूप में जाना जाएगा।
श्री चहल ने बताया कि इस परियोजना में ग्रेनाइट फ्लोरिंग, सिविल और इलेक्ट्रिकल सेवाओं के लिए एकीकृत डक्ट बनाए जा रहे हैं, साथ ही, इस क्षेत्र को ट्रैफिक-फ्री ज़ोन बनाने पर भी काम किया जा रहा है। नगरपालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि यह परियोजना लगभग एक करोड़ की लागत से तीन महीने में पूरी की जाएगी।