दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हवा का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ 61 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान रात और सुबह के सयम धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की आशंका है।
सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार राजधानी के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई चार सौ का अंक पार कर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। रोहिणी में एक्यूआई का स्तर चार सौ चार, न्यू मोतीबाग में चार सौ नौ, बवाना में चार सौ 11, विवेक विहार में चार सौ और पंजाबी बाग में तीन सौ 98 रिकार्ड किया गया।