दिल्ली नगर निगम एक सितम्बर से एक सड़क एक दिन अभियान शुरू करने जा रहा है। निगम की स्थाई समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हर जोन में एक प्रमुख सड़क का समग्र कायाकल्प किया जाएगा।
इस अभियान के तहत हर जोन में नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे जो सड़कों की प्राथमिकता सूची बनाकर कार्य योजना तैयार करेंगे। इन कार्यों में सड़क मरम्मत, फुटपाथ सुधार, सफाई, स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाना जैसे कार्य शामिल हैं।
श्रीमती शर्मा ने अभियान को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू किये जाने के लिए सभी अतिरिक्त आयुक्तों और क्षेत्रीय उपायुक्तों को निर्देश दिये हैं। श्रीमती शर्मा ने कहा कि यह पहल दिल्ली को एक स्वच्छ और साफ नगर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।