दिल्ली नगर-निगम के दक्षिणी जोन ने राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के साथ मिलकर खतरनाक अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज मौन मार्च का आयोजन किया। महापौर राजा इकबाल सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ दिल्ली केवल सपना ही नहीं बल्कि नागरिकों और निगम की साझी जिम्मेदारी है।
इस मार्च के दौरान एनसीसी कैडेटों ने बैनरों के माध्यम से नागरिकों को घरेलू खतरनाक कचरे के खतरों से अवगत कराया। निगम ने सभी शहरवासियों से एक स्थायी प्रबंधन संस्कृति बनाने और सफाई कर्मचारियों की गरिमा और सुरक्षा की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील भी की है।