दिल्ली नगर निगम-एमसीडी ने आज करोल बाग ज़ोन द्वारा दिल्ली को कूड़े से आज़ादी स्वच्छता अभियान के तहत रिंग रोड, नारायणा में एक प्लॉगिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अभियान में क्षेत्रीय निवासियों ने जॉगिंग करते हुए कचरा साफ किया और इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामूहिक प्रयास और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व से प्रेरित होकर दिल्ली कूड़े के खिलाफ इस लड़ाई में अवश्य विजय प्राप्त करेगी और एक स्वच्छ, टिकाऊ भविष्य का निर्माण करेगी। उन्होंने शहर को कूड़े से मुक्त करने के लिए नगर निगम की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
इस अभियान में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र, नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार, अपर आयुक्त जितेन्द्र यादव, करोल बाग़ ज़ोन की उपायुक्त स्वेतिका सचान और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।