स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली नगर निगम – एमसीडी ने आज अपने “स्वच्छता गीत” का लोकार्पण किया। एमसीडी ने रेखांकित किया कि इस गीत के बोल, “दिल्ली नगर निगम की है ये पुकार, साफ आंगन से प्यारा ना कोई उपहार”, एक स्वच्छ और स्वस्थ राजधानी के निर्माण की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
नगर निगम की उम्मीद है कि यह पहल नागरिकों को शहर में स्वच्छता बनाए रखने और साफ सुथरे वातावरण को बढ़ावा देने में प्रेरित करेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस स्वच्छता गीत का लोकार्पण केवल एक गीत का अनावरण नहीं है बल्कि दिल्ली के लोगों के संकल्प, भागीदारी और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस गीत में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की ताकत का उल्लेख किया गया है, जो राजधानी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं।