सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास बाढ़ की तैयारियों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वज़ीराबाद में जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर पहुँच गया है, लेकिन ख़तरे के निशान से नीचे है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। श्री वर्मा ने कहा कि यमुना नदी के किनारे लगभग 12 हजार लोग रहते हैं और अगर पानी ख़तरे के निशान को पार करता है, तो उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा।