दिल्ली के कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने आज वासुदेव घाट की व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में तय किया गया कि पीने के पानी की व्यवस्था, स्वच्छ और व्यवस्थित शौचालय, तथा श्रद्धालुओं के बैठने और वस्त्र परिवर्तन हेतु कार्यालय स्थान की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि वासुदेव घाट केवल एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा सेवा शुरू करने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि वृद्धजन और दिव्यांगजनों के लिए यह सेवा एक सराहनीय कदम होगा।
मंत्री कपिल मिश्रा ने यह भी सुझाव दिया कि दिल्ली के प्रतिष्ठित लोगों को वासुदेव घाट की यमुना आरती में आमंत्रित किया जाए। इससे न केवल इस पवित्र स्थल की पहचान और बढ़ेगी, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को भी एक साथ जोड़ने का अवसर मिलेगा।