समाज कल्याण और एससी तथा एसटी कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आज बवाना विधानसभा क्षेत्र के कटेवरा गांव में एससी बस्तियों में गलियों, सड़कों और नालियों के पूर्ण हुए निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एससी बस्तियों में सभी बुनियादी सुविधाएँ विकसित कर उनका कायाकल्प किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि वो एससी बस्तियों को बुनियादी सुविधाएं दें। उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ गांव में चल रहे अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन चौपाल का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।
इस दौरान श्री सिंह ने एससी विद्यार्थियों की प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट आधारित छात्रवृति सभी पात्र विद्यार्थियों को समय पर देने के निर्देश दिये। मंत्री ने विद्यार्थियों के लिए लम्बे समय से बंद पड़े हॉस्टल को शुरू करने को कहा और साथ ही हर जिले में एक हॉस्टल शुरू करने की योजना की जानकारी भी दी।