मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 6:12 अपराह्न | Delhi_Metro | signalling_problem

printer

दिल्ली मेट्रो: सिग्नलिंग की समस्‍या के कारण यात्रियों को हुई परेशानी, फ़िलहाल सेवाएं सामान्‍य रूप से जारी

दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के टर्मिनल स्‍टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम पर सिग्नलिंग की समस्‍या के कारण आज यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। दिल्‍ली मेट्रो ने बताया कि मिलेनियम सिटी सेंटर स्‍टेशन से समयपुर बादली की ओर ट्रेन को मोडने में थोडा समय लगने के कारण सुल्‍तानपुर से मिलेनियम सिटी सेंटर स्‍टेशन के बीच मेट्रो थोडी देर से चल रही थी। मेट्रो ने बताया कि अब पूरी लाइन पर सेवाएं सामान्‍य रूप से जारी हैं।