दिल्ली मेट्रो ने आज अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन संघ – यूआईटीपी इंडिया के द्विवार्षिक प्रमुख रेल कार्यक्रम – यूआईटीपी इंडिया अर्बन रेल कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया। इस सम्मेलन में फ्रांस, कनाडा, स्पेन, पुर्तगाल और ऑस्ट्रिया सहित राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मेट्रो संगठनों और उद्योग विशेषज्ञों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर सुरक्षा पर केंद्रित था। इस सम्मेलन में वैश्विक शहरी रेल को आकार देने वाले नवीनतम विकास, नवाचारों और उभरते रुझानों पर वार्ता और ज्ञान-साझाकरण सत्र भी आयोजित किए गए।