दिल्ली मेट्रो ने आज वसंत कुंज में गोल्डन मेट्रो लाइन के लिए सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है। 26 किलोमीटर लंबी यह मेट्रो लाइन एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के अंतर्गत चलेगी। इसका निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा चौथे चरण के विस्तार के तहत किया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत का मेट्रो नेटवर्क दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है और यह इस वर्ष दिसंबर में अमेरिका के न्यूयॉर्क मेट्रो नेटवर्क को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि देश में मेट्रो नेटवर्क अब तक एक हजार किलोमीटर को पार कर चुका है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गोल्डन मेट्रो लाइन का काम पूरा होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।